July 7, 2024

हर मंगलवार टीएल बैठक के बाद होगा कलेक्टर जनदर्शन, लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण

कोरबा 13 अक्टूबर 2021. जिले के लोगों के समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक के बाद साढ़े 12 बजे से कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में लोग अपनी मांगो, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। लोगों की समस्याओं और मांगो को जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव त्वरित रूप से निराकरण किया जाएगा। जनदर्शन से लोगों के लंबे समय से राजस्व, कृषि, बिजली, आवास, पानी से संबंधित एवं विभिन्न प्रकार के लंबित समस्याओं के समय सीमा में समाधान में तेजी आएगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पूर्व में आयोजित किए जा रहे जनदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। आमजनों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत की जा रही थी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने लोगों की समस्याओं के समाधान मे तेजी लाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जनदर्शन प्रत्येक मंगलवार को टीएल बैठक के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में जिले के नागरिक अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को प्रस्तुत कर सकेंगे जिनका समय सीमा में यथा संभव समाधान किया जाएगा।

Spread the word