December 23, 2024

रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लॉस्ट, सी आर पी एफ के 6 जवान घायल

रायपुर 16 अक्टूबर। आज सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन में हुए ब्लॉस्ट में सीआरपीएफ के करीब 6 जवान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जवान को श्री नारायणा अस्पातल में भर्ती कराया गया है। ब्लॉस्ट सुबह 6.30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था। सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया….6 लोगो के घायल होने की सूचना… हवलदार विकास चौहान को ज्यादा छोटे आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है….सीआरपीएफ के आला अधिकारी पहुंचे निजी अस्पताल…।

घायल जवानों के नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा

Spread the word