November 21, 2024

करतला रेंज के घोटमार गांव में हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा 16 अक्टूबर। जिले के केंदई व करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 22 हाथियों के दल ने जहां केंदई के परला गांव में अनेक किसानों की फसल रौंद दी है, वहीं तीन हाथियों के एक अन्य दल ने कोरबा वन मंडल के करतला रेंज के घोटमार गांव में 5 किसानों की धान की फसल को मटियामेट कर दिया है।

हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण काफी हलाकान है। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में व्याप्त हाथी समस्या के स्थायी समाधान किये जाने की गुहार प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों से लगाई जा रही है। लेकिन अब तक इस समस्या का हल अबतक नहीं निकाला गया है, जिससे उनमें गहरा आक्रोश है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। जब-जब विरोध के स्वर तेज होते हैं। अधिकारी ग्रामीणों को लेमरू प्रोजेक्ट का हवाला देकर शांत कर देते है। लेकिन लेमरू प्रोजेक्ट को अभी तक धरातल पर नहीं लाया जा सका है। लेमरू प्रोजेक्ट में विलंब होने से ग्रामीण जान-माल के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी झेलने को मजबूर है।

Spread the word