December 23, 2024

बांकी थाना में विजयादशमी पर हुई शस्त्र पूजा

कोरबा 16 अक्टूबर। बांकीमोंगरा थाना में दशहरा के मौके पर पुलिस ने शस्त्र पूजा की। इस दौरान सुरक्षा के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले राइफल को परिसर में निकाल कर उनकी पूजा कर इनकी नुमाइश लगाई गई थी ।

थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्री राम रावण का वध दशहरा के दिन ही किया था। इस जीत के बाद भगवान श्रीराम द्वारा असत्य पर सत्य को जीत दिलाने वाले शस्त्रों की पूजा की थी। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक देवी प्रसाद साहु, कृष्णपाल कंवर, आरण्रोहित राठौर, गोपाला महानंद ,संतोष कंवर, टंडन, मीना केंवट, रेखा, कल्पना डहरिया, सहित थाना के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Spread the word