December 25, 2024

कोरबा 17 अक्टूबर। एसईसीआर के कोरबा-गेवरारोड रेल सेक्शन पर मालगाड़ी से कटकर 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कोतवाली थानांतर्गत रविवार की सुबह पवन टॉकिज रेलवे फाटक के पास हुई। घटना में बांकीमोंगरा कटाईनार का निवासी मोहरसाय की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक तंबाकु मलते हुए रेल पटरी पार कर रहा था। इस दौरान मालगाड़ी आ गई। वह तंबाकु बनाने में इतना व्यस्त था, कि उसे मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और यह हादसा हो गया जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को मालगाड़ी से हटाया। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी। नशे की जद से लोगों को बाहर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरबा के जिला अस्पताल सहित सीएचसी में ओएसटी सेंटर चलाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से संबंधितों को वैकल्पिक चिकित्सा दी जा रही है।

Spread the word