December 24, 2024

कोरबा 17 अक्टूबर। जिले के कटघोरा व कोरबा वनमंडल में हाथियों की चहलकदमी जारी है। जहां 22 हाथी कटघोरा डिविजन के केंदई रेंज अंतर्गत परला पहाड़ में डेरा डाले हुए हैं वहीं शनिवार की रात 3 हाथी कोरबा वनमंडल के करतला परिक्षेत्र से आगे बढ़कर सुईआरा, पसरखेत, धौंराभाठा, बासीन, लुदूखेत के रास्ते कुदमुरा रेंज में पहुंच गए।

आज इन हाथियों को यहां कलमीटिकरा के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। हाथियों के कलमीटिकरा पहुंचने की सूचना पर कुदमुरा परिक्षेत्र से वन कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। वन विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। कलमीटिकरा पहुंचने से पूर्व हाथियों ने रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Spread the word