March 17, 2025

पत्नी को मैसेज भेजकर कूदा नदी में, की जा रही तलाश

कोरबा 17 अक्टूबर। बुधवारी निवासी विवाहित युवक ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजने के बाद हसदेव नदी में छलांग लगा दी। जानकारी होने पर पुलिस गोताखोरों के जरिए तलाश में जुटी हुई है।

घटना शनिवार शाम 7 से 8 बजे के मध्य की है। सर्वमंगला मंदिर के निकट हसदेव घाट में साइकिल से एक युवक पहुंचा और शिवलिंग के पास अपनी साइकिल खड़ी कर कपड़ा और मोबाइल वहां रखा। इसके बाद वह नदी में कूद गया। यह सारा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। युवक के नदी में कूदने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिशों के साथ पुलिस को सूचना दी। आज सुबह तक युवक के बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

Spread the word