December 23, 2024

दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टीमें बनाई जाएंगी

कोरबा 18 अक्टूबर। उजियारे के प्रमुख पर्व दीपावली को लेकर बाजार में तैयारी की जा रही है। इस पर्व के माध्यम से मिट्टी का काम करने वाले प्रजापति समुदाय ने भी प्रयत्न तेज किये हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी की कोशिश है कि हर हाल में दीपावली त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति सभी क्षेत्रों में बेहतर रहे। शहरी और ग्रामीण इलाकों से जुड़ी व्यवस्था को अभी से बेहतर किया जा रहा है। जहां कहीं जरूरी बदलाव और सुधार किये जाने हैं उसके लिए मेनपावर को फिल्ड में लगाया गया है। वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान सतत बिजली आपूर्ति हो, यह शत प्रतिशत कोशिश होगी। किसी भी इलाके में तकनीकी समस्या से अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में जल्द समाधान करने के लिए अनेक टीमें बनाई जाएंगी। प्राथमिक रूप से इस दिशा में जतन किये जा रहे हैं। जल्द ही सीएसईबी उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग स्तर पर शिकायत नंबर जारी करेगा।

Spread the word