December 23, 2024

कोरबा 18 अक्टूबर। एसईसीएल की कुसमुण्डा खदान में कोयला उठाने का काम कर रही ठेका कम्पनी एससीसी श्री सिद्धि विनायक कम्पनी के खड़ी लोडर में आज लगभग सुबह 5 बजे अचानक आग लग गई । आग लगने का स्प्ष्ट कारण पता नहीं चल पाया है , वही लोडर आधा से ज्यादा आग में जलकर खाक हो चुकी है।

जिससे सिद्धिविनायक कम्पनी को भारी नुकसान हुआ है। आस-पास कोई और लोडर या गाडिय़ां नहीं थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। कुसमुण्डा एसईसीएल खदान में ऐसे घटनाएं आम बात हो चुकी है 17 अगस्त को नारायणी कम्पनी के एक खड़ी टिपर में आग लग गयी। बहुत मसक्कत करने के बाद आग बुझाई गयी थी। सिद्धिविनायक की लोडर जब धु-धु कर जलने लगी तब वहाँ कार्य कर रहे लोगो की नजर जब तक पड़ी तब तक आधे से ज्यादा जल चुकी थी, वैसे आग पर काबू कर लिया गया है।

Spread the word