December 23, 2024

कोरबा 18 अक्टूबर। रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत मेडिकल कॉलेज के पुरूष प्रसाधन गृह में एक बालक भू्रण मिला है। उम्र का आंकलन 4-5 महीने के आसपास में किया गया है। आज सुबह कर्मचारी को इसकी जानकारी हुई। तब उसने पुलिस को सूचना दी।

चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि मौके पर भू्रण मिलने पर तस्दीक की गई है। इस काम को किसने किया, यह जांच का विषय है। इस प्रसाधनगृह तक किन लोगों की पहुंच पिछली रात से लेकर अब तक हुई। इस आधार पर जांच करायी जाएगी। इससे पहले कोरबा के संजय नगर नहर पारा इलाके में ऐसे कई मामले मिल चुके है। अवैध रूप से गर्भपात के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत प्रावधान किये हैं और सोनोग्रफी सहित नर्सिंग होम की निगरानी केद्रीयकृत व्यवस्था से की जा रही है। मौजूदा घटनाक्रम को लेकर माना जा रहा है कि अनैतिक संबंधों की वजह से संभावित परिणामों से बचने के लिए यह सब कारनामा किया गया होगा।

Spread the word