December 23, 2024

दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने 13 लोगों पर कार्रवाई कर निकाला जुलूस

कोरबा 19 अक्टूबर। दशहरे की रात शहर के पंपहाउस क्षेत्र में दो गुटों में हुए विवाद के बाद जिस तरह से मारपीट की घटना सामने आई थी। उसे पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और मामले में दोषी बनाए गए 13 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पूरे शहर में उनका जुलूस निकाला।

पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसके बाद बीयर की बोतल, चाकू और डंडे से दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला किया था। इस मामले की शिकायत एसपी से की गई थी जिसके बाद हरकत में आई सीएसईबी पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया और शहर में उन्हें पैदल घुमाया। जुलूस निकाले जाने के पीछे पुलिस की मंशा है, कि शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word