December 23, 2024

शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी अनशन पर बैठने की चेतावनी

कोरबा 21 अक्टूबर। ग्राम पंचायत पाली, जनपद पंचायत कटघोरा के पंच व ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव के खिलाफ हुई शिकायत के प्रमाणित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

जनपद पंचायत कटघोरा सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए पंच व ग्रामीणों ने बताया कि पांच बिन्दुओं को लेकर जुलाई में कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के समक्ष शिकायत की थी। इसमें सरपंच ने पंचवर्षीय 2014 से 2020 के दौरान 13 वें व 14 वित्त एवम मूलभूत राशि को फर्जी कार्य दिखाया, साथ ही कुछ कार्य की लागत को ज्यादा दिखाकर व गुणवत्ताहीन कार्य कराकर लाखों रुपयों का बंदरबांट किया है। मामले में जनपद कार्यालय कटघोरा के अधिकारी द्वारा 27 जुलाई को जांच में उपस्थित रहने हेतु सरपंच पंच एवं ग्रामीणों को नोटिस जारी किया था। शिकायत की जांच करने के लिए जनपद पंचायत कटघोरा से प्रभारी पंचायत निरीक्षक मधुर सिंह कंवर व करारोपण अधिकारी रामलाल मार्तंड उपस्थित हुए थे, पर जांच पूर्ण नहीं होने के कारण 14 अगस्त पुनः जांच में उपस्थित होने की जानकारी दी गई। शिकायतकर्ता पंच एवं ग्रामीण जांच के लिए उपस्थित होकर जांच अधिकारी रामलाल मार्तंड का इंतजार करते रहे, पर मार्तंड नहीं आए। केवल मधुर सिंह उपस्थित रहे। मार्तंड के अनुपस्थित रहने के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी। पंच एवं ग्रामीणों को शिकायत किए तीन माह बीत गए, पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व पंच हरप्रताप सिंह तंवर व जानकी तंवर ने बताया कि ग्राम सभा में कभी भी कितनी राशि पंचायत को 13 वें व 14 वें वित्त, मूलभूत से प्राप्त हुई है वह नहीं बताया जा रहा है। इस मद की राशि से कार्य करने के लिए कभी भी ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित नहीं किए गए हैं। आनलाइन अवलोकन करने से लाखों रुपयों के कई कार्य दिखाई दे रहे हैं, पर पंचायत में नहीं कराए गए हैं । जांच अधिकारी ने भौतिक सत्यापन भी अभी तक नहीं कराया गया है। प्रारंभिक जांच में शिकायत प्रमाणित होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से पंच व ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होने कहा है कि 10 दिवस के भीतर कार्यो का भौतिक सत्यापन कराकर सरपंच, सचिव खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पंचायत भवन में अनशन किया जाएगा।

Spread the word