December 23, 2024

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा सामूहिक अवकाश हेतु ज्ञापन परियोजना कार्यालय में सौंपा

कोरबा 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ परियोजना कार्यालय बरपाली द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 23 अक्टूबर एवं 1 नवंबर तथा 13 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास बरपाली को अपना ज्ञापन ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जनपद पंचायत जनपद पंचायत करतला की महिला एवं बाल विकास सभापति देवी भाई राजवाड़े उपस्थित रहे वहीं परियोजना अधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य लिपिक को ज्ञापन दिया गया बरपाली परियोजना के अंतर्गत कनकी बरपाली मड़वारानी सुहागपुर कोठारी पानी अमरेली के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा जिसमें 23 अक्टूबर को विकासखंड मुख्यालय करतला 1 नवंबर 1 नवंबर को जिला मुख्यालय कोरबा एवं 13 नवंबर को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली जाएगी इस दिवस समस्त समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Spread the word