December 23, 2024

मुर्गा का पैसा नहीं देने पर चाकू से गला रेतकर की थी दोस्त की हत्या, आरोपी को कारावास की सजा

कोरबा 21 अक्टूबर। मुर्गी का पैसा नहीं देने की बात पर सरेआम गला रेत कर हत्या कर देने के मामले में न्यायालय ने दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

घटना 25 जून 2019 को शाम लगभग 4 बजे हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पण्डरीपानी में घटित हुई थी। आरोपी प्रदीप दास महंत ने उधार में लिए मुर्गी की कीमत मात्र 500 रुपये नहीं देने की नीयत से हेमंत यादव की गला रेत कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी प्रदीप फरार हो गया। जिसे तत्कालीन टीआई विजय चेलक के द्वारा रायगढ़ से गिरफ्तार कर लाया गया।आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में निरीक्षक विजय चेलक की मजबूत विवेचना से आरोपी को बचने का कोई अवसर नहीं मिला। विचाराधीन मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपए अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड भुगतान नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।

निरीक्षक विजय चेलक की मजबूत विवेचना के कारण पूर्व में चौकी हरदीबाजार में पदस्थापना के दौरान 2018 में पकड़े गए कोरेक्स सिरप एवं टेबलेट कें आरोपियों को 10-10 वर्ष का कारावास एवं 1 लाख रुपये अर्थदंड की सजा हुई। थाना कुसमुण्डा में टीआई रहते हुए चेलक ने गांजा का प्रकरण पकड़ा जिसमें आरोपी को 7 वर्ष की सजा एवं 5000 रुपये अर्थदंड की सजा हुई जिसमें मजबूत विवेचना की अहम भूमिका रही।

Spread the word