जनपद पंचायत कोरबा के सी ई ओ पर गुंडों को बुलाकर पिटाई कराने का आरोप, बिलासपुर एस पी से की गई शिकायत



अनुराग के बाएं हाथ की कलाई में एवं दाहिना अंगूठा में चोट लगी है। मां श्रीमती विमला श्रीवास्तव को सूरज पहारी ने फावड़ा से मारा तो गाल में चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई पर भी हमला किया। प्रकरण में सूरज पहारी पर धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकरण में एसएस रात्रे को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
