December 24, 2024

हाथियों के दल ने किया मातिन में उत्पात

कोरबा 22 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के जटगा वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहे 16 हाथियों के दल ने बीती रात मातिन गांव में उत्पात मचाते हुए 6 किसानों की खरीफ फसल रौंद दी। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

खेत देखने पहुंचे ग्रामीण किसानों को इसका पता आस सुबह तब चला जब वे अपने खेतों में पहुंचे तो खेत में तैयार धान की फसल को रौंदा हुआ व तहस-नहस पाया। खेतों में हाथियों के पैरों के निशान थे, उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि हाथियों ने उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया है। इनकी तत्काल सूचना वनविभाग के रेंजर शाहदत खान को दी, जिसने अपने मातहतों को मातिन रवाना किया। रेंजर के निर्देश पर मातिन पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने रात में हाथियों द्वारा कि ये गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। हाथियों के उत्पात में कितना नुकसान हुआ है, इसका वास्तविक पता आंकलन के बाद ही चलेगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों हजारों रूपए की चपत लगी है।

Spread the word