December 25, 2024

जहर सेवन से अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

कोरबा 22 अक्टूबर। जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक विवाहिता व युवक समेत दो की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत पुलिस चौकी चैतमा के कोदवारी पारा साजाबहरी ग्राम पंचायत मानिकपुर निवासी रामू प्रसाद कश्यप उम्र 30 पिता देवी प्रसाद कश्यप गत रात्रि किन्हीं कारणों से जहर सेवन कर लिया। जिससे देर रात एक बजे के लगभग पाली सीएचसी उपचार के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

इसी तरह एक अन्य घटनाक्रम में ग्राम धनरास निवासी इतवारा बाई उम्र 40 वर्ष पति ज्ञान सिंह ने किन्हीं कारणों को लेकर जहर सेवन कर लिया। जिसे उपचार के लिए कटघोरा सीएचसी से रेफर किये जाने पर जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों ही मामलों में क्रमशः पाली पुलिस तथा अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Spread the word