December 23, 2024

स्पीकर व सांसद पहुंचे वनांचल, कोरवा आदिवासियों का उत्थान के दिए निर्देश

अजगरबहार-सतरेंगा सहित अन्य गांवों में किया दौरा, ग्रामीणों से मिले

कोरबा 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरतों को जाना तथा समस्याओं का निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। कुछ मामलों में त्वरित कार्यवाही भी इनके द्वारा की गई।

विधानसभा अध्यक्ष एवं कोरबा सांसद ने आदिवासियों खासकर कोरवा आदिवासियों के उत्थान के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम अजगरबहार, सतरेंगा, कछार सहित अन्य गांवों में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर उनका हाल जाना तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने के संंबंध में जानकारी ली। कई ग्रामीणोंं के द्वारा इंदिरा आवास, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सड़क-बिजली आदि की समस्या से अवगत कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद के द्वारा इन समस्याओं और आवश्यक मांगों का निराकरण करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए। कांग्रेस के उपस्थित पदाधिकारी से कहा गया कि वे सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए गांवों में दौरा करे। इस दौरान सांसद ने स्कूल के बच्चों से भी आत्मीय मुलाकात की। सांसद ने महिलाओं से रूबरू होते हुए उनकी विकास व योजनाओं संबंधी जरूरतों को जाना व चर्चा की।

ग्राम अजगरबहार में सरपंच श्रीमती रीता कंवर, जनपद सदस्य चुईया जगलाल राठिया, चुईया सरपंच शिवराज सिंह राठिया, माखुरपानी सरपंच बहोरन सिंह मंझवार, पूर्व सरपंच लवभूषण सिंह, रामायण सिंह, बुधवार सिंह, विश्राम सिंह, समारू राम, महावीर, समारू मंझवार, सुदर्शन सिंह, शंकर यादव, श्रीमती कांति निर्मलकर, गिरजा मंझवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम सतरेंगा में सरपंच धन सिंह कंवरए बुधवार मंझवार, विशाल दास महंत, समार दास महंत, डॉ गूंजलाल राठिया, रामायण सिंह सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश परसाई, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा जनपद अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, श्रीमती धनेश्वरी कंवर, फूल सिंह राठिया, जिला महामंत्री ग्रामीण प्रशांत सिंह, अजीज खान, गोपीराम सारथी, विश्वनाथ घोष, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा, किरण कुमार चौरसिया, थान सिंह, विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word