December 24, 2024

गुटखा-तंबाकू वाले सामान दुकान में सजा रखे थेः चेतावनी दी फिर भी नहीं माने 15 व्यापारियों पर कार्रवाई

कोरबा 23 अक्टूबर। बालकोनगर में कार्रवाई करते हुए चेतावनी के बाद भी दुकानदार नहीं माने और गुटखा-तंबाकू बाहर लटकाकर बेचते रहे। शुक्रवार को बालको पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने ऐसे 15 दुकानदारों पर कार्रवाई की है।

बालको नगर में करीब 3 सप्ताह पहले 8 अक्टूबर को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दुकानों में छापा मारा था। इस दौरान पान ठेला समेत अन्य दुकानों में बाहर लटकाकर या सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित करते हुए गुटखा और तंबाकू पदार्थ बेचने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को समझाइश दी थी। बावजूद इसके दुकानदार नहीं मान रहे थे। इसलिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर मानसी जायसवाल, ड्रग इंस्पेक्टर किरण सिंह व अन्य अफसर पहुंचे, जो बालको थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक हेमंत पाटले, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी, आरक्षक रामरतन टंडन के साथ रवाना हुए। संयुक्त टीम ने परसाभाठा, भारतीय स्टेट बैंक के सामने व बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में छापा माराए जहां 15 दुकानदार गुटखा.तंबाकू के उत्पाद को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करते हुए बेचते पकड़े गए। इनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Spread the word