September 20, 2024

कटघोरा में मेगा लीगल सर्विस कैंप संपन्न

कोरबा 25 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन तहसील स्तर पर जनपद पंचायत कटघोरा में 24 अक्टूबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत पात्र बीपीएल राशन कार्ड के 22 हितग्राहियों को व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत सरसों एवं अलसी मिनी किट 10-10 हितग्राहियों को कृषि विभाग के द्वारा तथा उद्यान रोपणी पंडरीपानी के द्वारा भिंडी उत्पादक कृषकों को सहायता राशि एवं बीज का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए हुए अधिकारियों के द्वारा नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं के द्वारा लाभप्रद योजनाओं हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर एवम रेल यात्रा में छूट के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पेंशन योजना व राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी के अलावा जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य उपभोक्ता कमिशन, राष्ट्रीय उपभोक्ता कमीशन में पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा कैसे आवेदन करना है तथा उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई, साथ ही ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन कर सभी विभागों के द्वारा सामंजस्य बनाते हुए कार्य करने हेतु अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में एसडीएम कटघोरा नंद जी पांडेय, तहसीलदार सोनित मेरिया, जनपद सीईओ कटघोरा एच एन खोटेल, कृषि अधिकारी राजेश कुमार मरावी, उद्यान अधीक्षक पंडरीपानी अर्जुन सिंह मरावी, सूर्यकांत तिवारी, श्रीमती आरती मंगेशकर, जे पी उपाध्याय, हरीश चंद्र कश्यप, कार्यालयीन कर्मचारी के साथ-साथ सरपंच-सचिव, हितग्राही सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Spread the word