छत्तीसगढ़ लॉक डाउन लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, आई जी डांगी ने दिखाई सख्ती Markanday Mishra July 23, 2020 अम्बिकापुर 23 जुलाई। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षक को लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी आदेशित किया है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों को आरक्षी केंद्रों से जमानत नहीं दी जाए । आई जी श्री डांगी ने समस्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा रेंज को आदेशित किइस है कि वे समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना , चौकी प्रभारियों को निर्देशित करें कि पुलिस थाना/कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहना हो। यदि कोई भी व्यक्ति मास्क न पहना हो तो उसको परिसर में न घुसने दें। साथ ही जुर्माना की कारवाई भी सुनिश्चित करें। थाना मे चार से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं आएं। यदि आदेशों की अवहेलना करें तो कानूनी कारवाई करना सुनिश्चित करें। यह भी देखा गया है कि बिना कारण के लोग हुजूम के हुजूम थाना/कार्यालय मे आते हैं, जो किसी भी प्रकार के फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करके महामारी को बढ़ाने का काम जानबूझकर करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कारवाई किया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि स्टाफ के लोग स्वयं भी निर्देशों का पालन करें। Spread the word Continue Reading Previous *बिलासपुर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा* *बिना मतलब घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्तNext बांस कटाई की जांच करेगा तीन सदस्यीय भाजपा विधायक दल Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024