October 2, 2024

लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, आई जी डांगी ने दिखाई सख्ती

अम्बिकापुर 23 जुलाई। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षक को लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी आदेशित किया है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों को आरक्षी केंद्रों से जमानत नहीं दी जाए । आई जी श्री डांगी ने समस्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा रेंज को आदेशित किइस है कि वे समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना , चौकी प्रभारियों को निर्देशित करें कि पुलिस थाना/कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहना हो। यदि कोई भी व्यक्ति मास्क न पहना हो तो उसको परिसर में न घुसने दें। साथ ही जुर्माना की कारवाई भी सुनिश्चित करें। थाना मे चार से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं आएं। यदि आदेशों की अवहेलना करें तो कानूनी कारवाई करना सुनिश्चित करें। यह भी देखा गया है कि बिना कारण के लोग हुजूम के हुजूम थाना/कार्यालय मे आते हैं, जो किसी भी प्रकार के फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करके महामारी को बढ़ाने का काम जानबूझकर करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कारवाई किया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि स्टाफ के लोग स्वयं भी निर्देशों का पालन करें।
Spread the word