December 25, 2024

बांस कटाई की जांच करेगा तीन सदस्यीय भाजपा विधायक दल

रायपुर 23 जुलाई। कटघोरा वनमण्डल के बांकीमोंगरा बीट में बांसों की अवैध कटाई को लेकर कटघोरा वनपरिक्षेत्राधिकारी व बीट गार्ड के बीच पिछले दिनों हुए विवाद की भाजपा जांच कराएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि कटघोरा वन मण्डल में अवैध बांस कटाई को लेकर पार्टी का विधायक दल जांच करेगा। जांच दल की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधायक ननकी राम कंवर करेंगे। दल के सदस्य पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बाँधी व सौरभ सिंह होंगे।
उल्लेखनीय है कि घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफओ शमा फ़ारूक़ी ने जांच के लिए पाली के एसडीओ को निर्देशित किया था। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद सीसीएफ व पीसीसीएफ को प्रेषित कर दिया गया है। विवादास्पद होने के कारण डी एफ़ ओ स्वयंं कार्यवाही से बच रही है।
Spread the word