KORBA छत्तीसगढ़ भ्र्ष्टाचार बांस कटाई की जांच करेगा तीन सदस्यीय भाजपा विधायक दल Markanday Mishra July 23, 2020 रायपुर 23 जुलाई। कटघोरा वनमण्डल के बांकीमोंगरा बीट में बांसों की अवैध कटाई को लेकर कटघोरा वनपरिक्षेत्राधिकारी व बीट गार्ड के बीच पिछले दिनों हुए विवाद की भाजपा जांच कराएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि कटघोरा वन मण्डल में अवैध बांस कटाई को लेकर पार्टी का विधायक दल जांच करेगा। जांच दल की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधायक ननकी राम कंवर करेंगे। दल के सदस्य पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बाँधी व सौरभ सिंह होंगे।उल्लेखनीय है कि घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफओ शमा फ़ारूक़ी ने जांच के लिए पाली के एसडीओ को निर्देशित किया था। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद सीसीएफ व पीसीसीएफ को प्रेषित कर दिया गया है। विवादास्पद होने के कारण डी एफ़ ओ स्वयंं कार्यवाही से बच रही है। Spread the word Post Navigation Previous लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, आई जी डांगी ने दिखाई सख्तीNext मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की वन विभाग के कार्यों की समीक्षा Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ विष्णु की पाती ने महिलाओं के जीवन में दी खुशियों की सौगात Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं Admin December 23, 2024