December 23, 2024

सीएमडी पी के सिन्हा सर्वश्रेष्ठ सी ई ओ के पुरुस्कार से सम्मानित

सिंगरौली 26 अक्टूबर : कोल इंडिया की दो अनुषंगी कम्पनी नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एनसीएल ) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एमसीएल) के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा को जियोमाइनटेक भुनेश्वर द्वारा उत्कृष्ट कार्पोरेट प्रबंधन एवं नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरुस्कार 2020-21 से सम्मानित किया गया. सिन्हा का खनन क्षेत्र में करीब 38 वर्षो का अनुभव है. वह एक कुशल खनन इंजीनियर होने के साथ,उत्कृष्ट प्रबंधनीय कौशल भी रखते हैं.सीएमडी सिन्हा के निर्देशन में एनसीएल एवं एमसीएल ने उत्पादन, प्रेषण, उत्पादकता तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण मानकों में अभूतपूर्व ऊचाइयां प्राप्त की हैं.

बता दे कि सिन्हा की स्कूली शिक्षा कोरबा में हुई हैं वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. इनके पिता स्वर्गीय बी.एन. पी.सिन्हा डब्ल्यू सी एल / एसईसीएल कोरबा में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ थे.

Spread the word