December 23, 2024

महापौर ने दिव्यांगजन को दी इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल

कोरबा 26 अक्टूबर। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दिव्यांगजन श्री नरेन्द्र चौबे को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की। उन्होने श्री चौबे को अपनी शुभकामनाएंॅ देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर निगम के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत भवन में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अनुशंसा पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रिक टायसिकल को महापौर श्री प्रसाद ने दिव्यांगजन श्री नरेन्द्र चौबे को प्रदान किया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण हेतु दर्जनों योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, इन योजनाओं की बदौलत गरीब, निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंॅचा उठा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होने आगे कहा कि राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के प्रति पूर्ण रूप से गंभीर हैं, उनके द्वारा हम जनप्रतिनिधियों को भी योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा इनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के संबंध में लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है, उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, यह हम सबका परमदायित्व भी है।

Spread the word