April 22, 2025

15 अगस्त तक कटघोरा जिला नहीं बना तो मित्तल करेंगे आत्मदाह

कोरबा 26 अक्टूबर। कटघोरा को जिला बनाने की मांग लेकर पिछले 2 माह से क्रमिक आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के 64 वें दिन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहे। इसी बीच नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल ने घोषित किया कि यदि 15 अगस्त तक कटघोरा को जिला घोषित नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे।सनद रहे रतन मित्तल कांग्रेस नेता है और वर्तमान में कांग्रेस की ही सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में गतिमान है

Spread the word