December 23, 2024

कोरबा 26 अक्टूबर। पसान थाना अंतर्गत दर्री थाना निवासी 5 वर्षीय मासूम को आज सुबह बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज पसान पीएचसी में चल रहा है।

दर्रीपारा थाना पसान निवासी 5 वर्षीय मासूम संतोष कुमार को लेकर उसके माता.पिता पसान बस स्टैंड आवश्यक सामान खरीदने जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बाइक के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम संतोष कुमार को रौंद कर गंभीर रूप से घायल करने के पश्चात वाहन समेत भाग निकला। पसान पुलिस ने घायल मासूम के पिता के रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279/337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पसान थाना प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि घायल को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करा दिया गया।

Spread the word