December 23, 2024

हादसे में युवक की मौत, चालक पर अपराध दर्ज

कोरबा 26 अक्टूबर। कटघोरा पाली मार्ग में चार माह पूर्व डूमरकछार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठाकुर पारा माखनपुर निवासी युवक की मौत होने पर मर्ग विवेचना के बाद पाली पुलिस ने आज दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत माखनपुर के ठाकुर पारा निवासी यशवंत कुमार मरकाम उम्र 22 पिता धनसिंह मरकाम को देर रात अज्ञात वाहन ने डूमर कछार पाली मार्ग में रौंद कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पाली पुलिस ने उस दौरान मर्ग क्रमांक 48/21 कायम कर लिया था। इस मामले में मर्ग जांच के उपरांत अपराध दर्ज किया गया है।

Spread the word