सर्तकता जागरूकता सप्ताह : कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ
स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर एक नवंबर तक मनाया जा रहा जागरूकता सप्ताह
कोरबा 28 अक्टूबर 2021. सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज कलेक्टोरेट कोरबा के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। शासकीय सेवकों ने ईमानदारी तथा कानून के नियमों के तहत अपना दायित्व निभाने और भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए काम करने की शपथ ली। कलेक्टोरेट परिसर में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अवध सिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय मरकाम सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
26 अक्टूबर 2021 से एक नवंबर तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर आधारित है। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी से करने, जनहित में कार्य करने, सभी क्षेत्रों मे ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना ही रिश्वत लेने ना ही रिश्वत देने, निजी आचार में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने एवं भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने की शपथ ली।