December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शुक्रवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 29 अक्टूबर 2021*

*देश में आज- कमल दुबे*

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक आवास योजना परियोजना का करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति भावनगर जिले के तलगजरदा में मोरारी बाबू के आश्रम श्री चित्रकूटधाम का भी करेंगे दौरा

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 31 अक्टूबर तक इटली के रोम में रहेंगे। पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड महामारी की रोकथाम और प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए रोम में G-20 संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी

– वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी सदस्यता अभियान 2021 का शुभारंभ करने के लिए लखनऊ जाएंगे। वे पार्टी की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे और आवश्यक निर्देश भी देंगे।

– केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी दोपहर 2:30 बजे 14वें “अर्बन मोबिलिटी इंडिया” सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, इस वर्ष के सम्मेलन का विषय “सभी के लिए गतिशीलता”

– केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इनक्यूबेशन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप का करेंगे उद्घाटन

– केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन लक्षदीप के दो दिवसीय दौरे पर, वे अगत्ती में सजावटी मछली हैचरी और पोल्ट्री फार्म का दौरा करेंगे और मछुआरों के साथ बातचीत भी करेंगे।

– केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा शाम 5:30 बजे नई दिल्ली में “अर्बन मोबिलिटी इंडिया 2021” पर मीडिया को देंगे जानकारी

– नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी “किफायती और नवाचार: सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुनिश्चित करना” विषय पर एक वेबिनार करेगा आयोजित

– सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे पुणे स्थित खडकवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 141वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

– कलकत्ता उच्च न्यायालय दिवाली और काली पूजा के दौरान पटाखों की बिक्री और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

– सूरत की स्थानीय अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ए. एन. दवे के समक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “मोदी उपनाम” पर उनकी टिप्पणी पर उनके खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए पेश होने के लिए कहा।

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सूरत की स्थनीय अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ए. एन. दवे के समक्ष अदालत में पेशी, वह मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी मामले में दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए होंगे पेश

– कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा खाद की कमी से मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने बुंदेलखंड के ललितपुर जाएंगी।

– भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क संपत्ति के मुद्रीकरण की सरकार की दीर्घकालिक योजनाओं के हिस्से के रूप में 5,100 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना पहला इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट करेगा लॉन्च

– जल स्तर नहीं गिरा तो तमिलनाडु सरकार खोलेगी मुल्लापेरियार बांध

– चौथा झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रांची में होगा शुरू

– आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में  ग्रुप 1 में दोपहर 3:30 बजे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शारजाह में व ग्रुप 2 में दुबई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे मुकाबला.

Spread the word