December 23, 2024

सफाई मित्र उमेश पावर लिफ्टिंग में बने स्ट्राग मेन, जीता गोल्ड मेडल

कोरबा 31 अक्टूबर। राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता नगर निगम के सफाई मित्र उमेश मोंगरे ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं कोरबा ने नौ गोल्ड, पांच सिल्वर व तीन कांस्य पदक के साथ रनर्स अप का खिताब जीता।

नगर निगम चिरमिरी के मंगल भवन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश भर से महिला व पुरुष वर्ग में सब जूनियर, जूनियर, सिनियर, मास्टर.वन, मास्टर.टू व दिव्यांग के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके लिए अलग-अलग कुल छह कटेगरी बनाई गई थी। इस दौरान धरमजीत ने सब जूनियर 53 किलोग्राम कैटेगगरी में टोटल 255 किलोग्राम गोल्ड मेडल एवं स्ट्रोंग मेन का ख़तिाब जीता। अमित कुमार गुप्ता जूनियर 53 किलोग्राम कैटेगरी गोल्ड, दिनेश कंवर जूनियर 56 किलोग्राम कैटेगरी गोल्ड, अश्विनी कंवर जूनियर 63 किलोग्राम कैटेगरी गोल्ड, संजय कंवर जूनियर 74 किलोग्राम कैटेगरी गोल्ड, कमलेश भारती जूनीयर 53 किलोग्राम कैटेगरी सिल्वर, जतिन कुमार खुंटे सब.जूनीयर 74 किलोग्राम सिल्वर मेडल, रितेश मसीह सिनियर 105 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य मेडल, राजेंद्र राज सिनियर 87 किलोग्राम, अभिनव कंवर सिनियर 87 किलोग्राम, उमेश मोंगरे जूनीयर 53 किलोग्राम कैटेगरी 280 किलोग्राम लिफ़्ट करके गोल्ड मेडल एवं स्ट्रोंगमेन की ख़िताब जीता। रोशन प्रताप यादव सब जूनियर 73 किलोग्राम कैटेगरी सिल्वर मेडल 310 टोटल लिफ़्ट किए। राकेश साहू गोल्ड मेडल, अनुराग यादव सब जूनियर 53 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रोंज मेडल, हर्षित सिंह सिल्वर मेडल 93 किलोग्राम कैटेगरी टोटल 430 किलोग्राम वजन उठाए। राम बहादुर सोनी सीनियर जीटीपी, वजन 64 सिल्वर मेडल, ऋतिक जोशी सब जूनियर, वजन120 गोल्ड मेडल, इलीार कुजुर सब जूनियर वजन 52 सिल्वर मेडल क्रीस गनीयन जूनियर, वजन 105 सिल्वर मेडल, दीपक पटेल सीनियर रेलवे विभाग वजन 51 गोल्ड मेडलए सुरेश अनंत रेलवे विभाग वजन120 मास्टर वन गोल्ड मेडल, कोरबा जिला पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन के सचिव मधुर साहू, सहसचिव दीपक सिदार, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल के तत्वावधान में असम में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। मुख्य निर्णायक की भूमिका के रूप ने उदल वाल्मीकि प्रदेश महासचिव, उत्तम कुमार साहू लीगल एडवाइर बिलासपुर, धरमवीर सिंघ दुर्ग, अवतार सिंह दुर्ग, कोरबा से मधुर साहू सचिव, दीपक सिदार सह सचिव, वेंकटराव, रितेश मसीह भी उपस्थित रहे।

Spread the word