December 23, 2024

कोसाबाड़ी में स्कूल के पास जुआ खेलते 5 जुआरियों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 31 अक्टूबर। शहर के कोसाबाड़ी में स्कूल के पास जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 27 सौ रुपए जब्त किए गए हैं। शनिवार को रामपुर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कोसाबाड़ी में एक निजी स्कूल के पास जुआ खेल रहे आईटीआई रामपुर निवासी 42 वर्षीय विजेन्द्र साहू, 50 वर्षीय मंगल राम, कांशीनगर निवासी 27 वर्षीय रामू यादव, 24 वर्षीय अटल आवास खरमोरा निवासी राज वर्मा और गढ़ापाली-मड़वारानी निवासी 35 वर्षीय अमृत खाण्डे को पकड़ा। उनके पास से ताशपत्ती समेत 27 सौ रुपए जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।

Spread the word