समरसता दिवस पर बीएमएस ने जरूरतमंद वनवासियों को फल एवं कंबल किया वितरण
कोरबा 31 अक्टूबर। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के महापरीनिर्वाण दिवस 14 अक्टूबर समरसता दिवस के उपलक्ष्य में 30 अक्टूबर 2021 को वनांचल ग्राम-फारापखना, हाथीबाड़ी, जिला-कोरबा में समरसता दिवस का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए भारतीय मजदूर संघ द्वारा लिए गए गोद ग्राम.फारापखना, हाथीबाड़ी में निवासरत वनवासी धनुहार गरीब परिवारों का हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी परिवारों को दवाई,फल, बिस्किट, पुराने कपड़े एवं 150 परिवारों को कंबल वितरण किया गया। बीएमएस संगठन ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि परप्रत्येक वर्ष समरसता दिवस के रूप में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
उसी के तारतम्य में संगठन ने जिला कोरबा, छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र वनवासी ग्राम फारापखना, हाथी बाड़ी जो जिला से लगभग 60- 65 किलोमीटर दूर में संरक्षित धनुहार जनजाति लोग निवासरत है जो दैनिक जीवन में उपयोगी छोटी-छोटी संसाधनों से अति वंचित रहते हैं। संगठन ने गांव में निवासरत सभी वनवासी गरीब परिवारों को एकत्र कर कंपनी के डॉ.यू.पी.सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार दवाई वितरण किया गया। साथ ही संगठन के द्वारा इस ठंड की समय काल को देखते हुए सभी ग्रामीण गरीब परिवारों को बृहद रूप से कंबल तथा बच्चों को फल, बिस्किट वितरण किया गया। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने घरों से पुराने कपड़े वितरण करते हुए उनके साथ बैठकर एक साथ भोजन किए।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टिकेश्वर सिंह राठौर एवं संचालन महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने किया। सूर्यवंशी जी ने सभी को यह संदेश दिया किए हमें सदैव ही राष्ट्र ऋषि, महापुरुष, श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री टिकेश्वर सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन ने कहा किए श्रद्धेय ठेंगड़ी सदैव ही मजदूरों के हित में सोचते थे एवं उनके लिए कल्याणकारी कार्यक्रम करते थे। हमें भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहना चाहिए। श्री सतीश राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीएमएस ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा किए हमें उनके बताए हुए कार्यों को करना चाहिए एवं सदा ही गरीब एवं मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए सदैव ही ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष श्री टिकेश्वर सिंह राठौर, महामंत्री श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी के अलावा चारों क्षेत्र कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा एवं दीपिका क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय जेसीसी, सेफ्टी, वेलफेयर सदस्य तथा सभी इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं संगठन के सभी कार्यसमिति पदाधिकारी एवं सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।