December 23, 2024

नुनेरा में जुआ फड़ पर पुलिस ने की छापामार कार्यवाही

कोरबा 31 अक्टूबर। पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा के खार में दिन दहाड़े फड़ सजाकर जुआ खेल रहे तीन जुआडिय़ों को छापामार कार्रवाई के दौरान पाली पुलिस ने पकड़कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नुनेरा निवासी दिलीप कुमार यादव उम्र 42 पिता मोहितराम यादव,धनेश्वर देवांगन उम्र 30 पिता मदनलाल देवांगन तथा बांधाखार निवासी धमेन्द्र साहू उम्र 28 पिता रोहित साहू कल 4 बजे के लगभग दिन दहाड़े फड़ सजाकर नुनेरा के परसाखार में जुआ खेल रहे थे। मुखबीर से मिली सूचना पर पाली टीआई पौरूष पुर्रे के निर्देश पर प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी ने हमराह स्टाफ के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त जुआडिय़ों को रंगेहाथ धरदबोचा। पकड़े गए जुआडिय़ों के फड़ से 52 पत्ती ताश, नगर 4200 रूपए एवं टाट पट्टी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा प्लास्टिक का तिरपाल पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपियों के विरूद्ध पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 271/21 धारा 13 जुआ एक्ट भादवि के तहत कार्रवाई कर प्रकरण को विचारण के लिए न्यायालय प्रस्तुत करने के लिए वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Spread the word