December 24, 2024

राष्ट्रीय एकता दिवसः कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया

कोरबा 1 नवम्बर। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय के अधिकारी – कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। शासकीय सेवकों ने देश की एकता का संदेश देशवासियों के बीच पहुंचाने का प्रयत्न करने तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the word