July 7, 2024

भूविस्थापितो ने अपनी बैठक में खदान बंद करने रणनीति बनाई

कोरबा 2 नवंबर। भूविस्थापितों की समस्या निराकरण पर ध्यान नहीं दे रहे एसईसीएल के रवैये से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब जिले की चारों कोयला खदानों को बंद करने की रणनीति पर काम किया जाएगा। इसके लिए आज सुबह 11 बजे सभी भू विस्थापितों की बैठक दीपका परियोजना प्रभावित ग्राम मलगांव के धरना प्रदर्शन स्थल पर हुई। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद सदस्य उत्तम पटेल और दर्जनों ग्राम के सरपंच मलगांव धनकुंवर, अमगांव बृजकंवर, करतली जयपाल सिंह, ढपढप शिवनारायण, अरदा श्रवण कुमार,शुक्लाखार देवेन्द्र सिंह, सुआभोड़ी मीना जगत, बेलटिकरी बसंत कंवर, उपसरपंच संतोष, सिरकीखुर्द सरपंच विजय श्याम, रलिया सरपंच बेबी कुमारी, खोडरी प्रताप सिंह कंवर, पाली कमला कंवर सोनपुरी जतराज भिलाइबाजार, झाबर सभी सरपंचों सहित चयनित ग्राम पुनर्वास समिति के सदस्यगण शामिल हुए।

बैठक में आम राय से तय हुआ है कि सबसे पहले सभी जनप्रतिनिधियों, मंत्री, सांसद, विधायक से भूविस्थापितों की समस्याओं और मांगों का निराकरण करने के लिए आंदोलन के लिए समर्थन की अपील की जाएगी और अपने स्तर पर कार्यवाही की मांग करेंगे। क्रमबद्ध तरीके से अलग-अलग तिथियों में क्रमशःखदानों को बंद किया जाएगा। 8 नवंबर को दीपका परियोजना, 10 नवंबर को गेवरा परियोजना, 12 नवंबर को कुसमुण्डा तथा 14 नवंबर को क्षेत्र के ढेलवाडीह परियोजना को बंद कराया जाएगा। यदि एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी इस पर भी संज्ञान नहीं लेते हैं और समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता नहीं दिखाते हैं तो चारों परियोजनाओं में एक साथ अनिश्चितकालीन उत्पादन ठप्प करने का आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए पृथक से बैठक कर तिथि घोषित की जाएगी।

आज की बैठक में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप,रविन्द्र जगत अनसुईया राठौर प्रकाश कोर्राम ललित महिलांगे बृजेश श्रीवास विजय श्याम क्रांति कंवर संदीप कंवर हेतराम सिदार एसनीज धीवर गजाधर मरकाम रोहित कश्यप बालेश्वर केशव नारायण जायसवाल राहुल जायसवाल संतोष दास महंत रूद्र दास महंत राजराम जगदीश पटेल संतोष राठौर गजेंद्र सिंह ठाकुर अर्जुन वस्त्रकार दिलहरण महंत राजू यादव नरेंद्र राठौर रमेश कठौते संतोष यादव शांति बाई सीता बाई रविन बाई पंच कुंवर मनीराम भारती मत कुमार गीताबाई सगुनाबाई तीज कुमार कमलेश भाई शकुन बाई राज दीवान मनोज यादव चंद्रमणि प्रताप सिंह देवेंद्र सिंह श्रवण सिंह रामकुमार अर्जुन राजू महेंद्र सिंह भुजबल बिंझवार हरीश यदव नारायण सिंह कंवर सुभाष यादव सागर राजकुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व भूविस्थापित ग्रामवासी शामिल रहे।

Spread the word