November 22, 2024

कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की घटना का हुआ खुलासा


*➡️ विनायक होटल के सामने खडी कार का सीसा तोडकर हुई थी चोरी।
*➡️ सीसीटीव्ही कैमरो ने पहुंचाया आरोपियों तक । 
*➡️ 100 से अधिक संदेहियों से हुई पूछताछ।
*➡️ लगभग 4000 से अधिक सीसीटीव्ही फूटेज खंगाले गए।
*➡️ संदिग्ध वाहन के संबंध में आरटीओ से ली गई जानकारी।
*➡️ आदतन अपराधी एवं पुराने गैंग से की गई पूछताछ। 
*➡️ सराफा व्यवसायी एवं उनके कर्मचारियों से जुटाई गई जानकारी।
*➡️ 04 आरोपी गिरफ्तार।
*➡️ कार का चालक निकला मास्टर माइंड।
*➡️ चोरी हुआ संपूर्ण जेवरात, घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोबाईल, 50000 नगद बरामद।
*➡️ अमीर बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों तक।
*➡️ आरोपियों ने 03 माह पूर्व घटना स्थल की दो बार की थी रेकी।  
*➡️  कोरबा पुलिस की बडी सफलता।* 
*➡️ पुलिस अधीक्षक कोरबा ने 10,000/-रूपये ईनाम की घोषणा।

कोरबा 2 नवम्बर। प्रार्थी आकाश वलेचा पिता श्री गोपीचंद वलेचा उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार कालोनी रायपुर ने दिनांक 26.10.21 को पुलिस चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी रायपुर स्थित रतन जेवलर्स का सेल्समेन है, जो दिनांक 23.10.2021 को रायपुर से लगभग 1300 ग्राम सोने के अभूषण लेकर बिक्री हेतु निकला था। दिनांक 23 एवं 24.10.21 को बिलासपुर में व्यापार करने के पश्चात दिनांक 25.10.2021 को कटघोरा, बांकीमोंगरा, कोरबा में जेवलरी दुकानों में आभूषण बिक्री करने के बाद रात्रि में विनायक होटल निहारिका में रूका था। आभूषण से भरा हुआ बैग को कार के डिक्की में छोड दिया था। रात्रि में कोई अज्ञात चोर कार के सीसा को तोडकर डिक्की में रखे हुए आभूषण भरा हुआ बैग चोरी कर ले गया है। सूचना पर पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 1010/2021 धारा 379, 427 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।*
*मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक, श्री योगेश साहू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले के जॉच कर अज्ञात आरोपियों के तलाश एवं चोरी गए मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए थे एवं स्वयं घटना स्थल का मुआयना कर जॉच के बिन्दु तय कर निर्देश दिए गए।  पुलिस अधीक्षक कोरबा से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के द्वारा 07 अलग-अलग टीम बनाकर जॉच प्रारंभ की गई एवं हर एक टीम को अलग-अलग बिन्दुओं पर जॉच की जिम्मेदारी सौपी गई। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि होटल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में 02 आरोपीगण घटना घटित कर स्कूटी में भागते हुए कैद हुए है। इस आधार पर एक टीम के द्वारा पुराने आदतन अपराधी एवं पुराने गैग के हिस्ट्री निकालकर पूछताछ की गई। एक टीम के द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कटघोरा, बांकीमोंगरा एवं सराफा व्यापारी एवं काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गई। एक टीम के द्वारा लाल रंग के स्कूटी के संबंध में आरटीओ से संपर्क कर लगभग 500 वाहनों की तस्दीकी की गई। एक टीम के द्वारा होटल, ढाबा, लॉज एवं आरोपीगण के ठहरने के सभी संभावित स्थानों की जॉच की गई। सायबर सेल की एक टीम द्वारा सीसीटीव्ही फूटेज एवं एक टीम के द्वारा तकनीेकी पहलुओं पर जॉच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा* *पूरे घटना क्रम की मानिटरिंग स्वयं कर प्रतिदिन रात्रि में टीम के सभी सदस्यों से प्रगति रिपोर्ट लिया जाता रहा।*
*साईबर सेल की टीम द्वारा कोरबा, बिलासपुर, जॉजगीर-चॉपा, रायगढ़, बलौदाबाजार एवं जिले के लगभग 4000 सीसीटीव्ही कैमरों की पडताल की गई। सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर पाया गया कि आरोपीगण लाल रंग के सुजुकी एक्सेस स्कूटी में आकर घटना घटित कर कोरबा-उरगा-चॉपा-पामगढ़-पलारी होकर रायपुर की ओर भागे है। इस आधार पर रायपुर में दो अलग-अलग टीमें लगातार 03 दिन तक आरोपीगण के भागने के रास्ते एवं अन्य संभावित स्थानों पर लगातार पूछताछ कर सूचनाए एकत्र किया गया। अततः रायपुर में आरोपीगण का एक फूटेज प्राप्त हुआ जिसमें आरोपीगण का हुलिया स्पष्ट दिखाई दे रहा था। सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा आरोपीगण के भागने के रास्ते का तकनीकी विश्लेषण कर लगातार सूचना संकलित की गई। तकनीकी टीम को एक संदिग्ध मोबाईल नंबर प्राप्त हुआ। जिसका तस्दीक करने पर उक्त मोबाईल नंबर आरोपी शुभम पाण्डेय का पाया गया। आरोपी शुभम पाण्डेय को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पूरे घटना क्रम का खुलासा करते हुए बताया कि- सराफा व्यवसायी शशांक जैन के पास टाटा नेक्सान कार है जिसे आरोपी रवि साहू चलाता है। शशांक जैन उक्त वाहन को प्रार्थी आकाश बलेचा को व्यापार करने हेतु दिया है। आकाश बलेचा हमेशा उसी कार में आभूषण बिक्री करने जाता है। कार को आरोपी रवि साहू चलाता है। आकाश वलेचा पूर्व से ही आभूषणों से भरा हुआ बैग को कार की डिक्की में रखता था। जिसकी जानकारी वाहन चालक रवि साहू को थी। अमीर बनने की चाह में आरोपी रवि साहू का नीयत खराब हो गया और अपने दोस्त शुभम पाण्डेय और रतन सोनी को इस बारे में बताकर चोरी करने का योजना तैयार किया। लगभग 03 माह पूर्व आकाश बलेचा व्यापार करने कोरबा आया था तब रवि साहू ने अपने दोस्तों को होटल में रूकने के स्थान का लोकेशन बता दिया था। शुभम पाण्डेय और रतन सोनी दो बार कोरबा आकर घटना स्थल एवं भागने की सभी संभावित स्थानों की रेंकी किए थे। आरोपी रवि साहू द्वारा दिनांक 25.10.2021 को होटल विनायक मे रूके होने की सूचना अपने दोस्त शुभम पाण्डेय एवं रतन सोनी को मोबाईल के माध्यम से दिया। उसी दिनांक को लगभग 06 बजे आरोपी शुभम पाण्डेय एवं रतन सोनी लाल रंग के सुजुकी एक्सेस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर रायपुर बिलासपुर होकर कोरबा आए। पूर्व से रेकी किए गए स्थान होटल विनायक के पास खडी नेक्सान कार क्रमांक सीजी 04-2259  का सीसी तोडकर डिक्की में रखे हुए आभूषण से भरा बैग लेकर कोरबा, उरगा, चॉपा, पामगढ, पलारी रास्ते से भागकर रायपुर चले गए। आभूषण से भरा हुआ बैग को आरोपी शुभम पाण्डेय अपने घर लेजाकर छुपा दिया एवं बैग में रखे हुए नगदी रकम 2,97,300/-रूपये को आरोपी रतन सोनी अपने घर ले जाकर छिपा दिया। दो दिन बाद आरोपी रवि साहू के रायपुर पहुचने पर शुभम पाण्डेय, रतन सोनी एवं रवि साहू, आभूषण को आपस में बंटवारा कर लिए। शुभम पाण्डेय अपने हिस्से में मिले आभूषण को अपने पिता राजू पाण्डेय के पास रखवा दिया। कुछ आभूषण को बिक्री हेतु अपने पास रख लिया।

आरोपीगण के निशानदेही पर चोरी किया गया संपूर्ण आभूषण एवं नगदी रकम 50,000/-रूपये, घटना में प्रयुक्त लाल रंग का सुजूकी एक्सेस स्कूटी, एवं आरोपीगण का मोबाईल जप्त कर लिया गया है। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा मामले की विवेचना में लगे टीम के अधिकारी/कर्मचारियों को* *10,000/-रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर की ओर नगद ईनाम हेतु एवं इन्द्रधनूष पुरस्कार हेतु रायपुर को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
 उपरोक्त मामले की विवेचना में सीएसपी कोरबा, योगेश साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक सनत सोनवानी, निरीक्षक विवेक शर्मा, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रभारी सायबर सेल कोरबा, मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी रामपुर सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्र0आर0 चक्रधर राठौर, प्र0आर0 रामपाण्डेय, प्र0आर0 राकेश सिंह, प्र.आर विमलेश भगत, एवं आर. रवि चौबे, आर. डेमन ओग्रे, आर. प्रशांत सिंह, आर. विरकेश्वर सिंह, म0आर0 रेणु टोप्पो, आर. गंगा राम डांडे, आर. बिरेन्द्र पटेल, आर. लव कुमार पात्रें, आर. विकास कोसलें, आर. योगेश राजपूत, आर. गुनाराम सिन्हा, आर, गोपाल यादव, आर गौरव चंद्रा, आर आशीष साहू सायबर सेल कोरबा एवं थाना कोतवाली से आर. चंद्रकांत गुप्ता, आर. विपिन नायक, चौकी रामपुर आर. संदीप एवं रायपुर पुलिस प्र0आर सरफराज चिस्ती, प्र0आर अजय सिंह, आर. राजिक खान, आर. प्रमोद बेहरा, आर दिलीप जॉगडे, आर कृपाशंकर पटेल, आर मोहम्मद सुल्तान की सराहनीय भूमिका रही।*
          *आरोपी का नाम* 
*01. रवि साहू पिता स्व0 मोतीलाल साहू उम्र 32 साल निवासी बिझवारिन चौक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर*
*02 शुभम पाण्डेय पिता श्री राजू पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी लालपुर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर* 
*03. रतन सोनी पिता दुर्गेश सोनी उम्र 20 साल निवासी लालपुर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर* 
*04. राजू पाण्डेय पिता पंकज पाण्डेय उम्र 47 साल निवासी लालपुर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर* 

Spread the word