84 कोल पेंशनरों का बना लाइफ सर्टिफिकेट
कोरबा 2 नवंबर। इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन व ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव अलग-अलग क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कोरबा एरिया रिक्रिएशन क्लब में शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कोल पेंशनर उपस्थित हुए। सुबह 9 बजे से आयोजित शिविर में करीब 84 लोगों ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया।
इस आयोजन में संगठन के कोरबा एरिया के पदाधिकारी केएल कुर्रे व एसपी पटनायक का विशेष योगदान रहा। शिविर में पेंशनर अपने पीपीओ, बैंक पासबुक, व आधार कार्ड साथ लाकर व 70 रुपए जमा कर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेज रहे हैं। शिविर का आयोजन 2 नवंबर को कुसमुंडा विकासनगर पूजा पंडाल, 3 नवंबर को बाकी मोगरा पोस्ट ऑफिस के पास, 4 नवंबर को गेवरा परियोजना गेवरा स्टेडियम के पास और 5 नवंबर को दीपका परियोजना के दीपका कांप्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।