December 23, 2024

मोदी सरकार ने डीजल -पेट्रोल के दामों में की बड़ी कटौती की घोषणा

नई दिल्‍ली 4 नवम्बर। केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर देशवाशियों को बड़ा उपहार दिया। सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में बड़ी कटौती की घोषणा की है।

दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। पेट्रोल और डीजल के दामों में कम की गई एक्साइज ड्यूटी कल यानी 04 नवंबर, 2021 से लागू किया जाएगा।

जानकारी हो कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्‍नई, झारखंड सहित कई राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है। कई राज्‍यों में डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है।

Spread the word