December 23, 2024

एनटीपीसी कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 44 लोगों ने किया रक्तदान

कोरबा 6 नवम्बर। एनटीपीसी कोरबा में एनटीपीसी लिमिटेड के आगामी स्थापना दिवस के उपलक्ष में मेडिकल टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन संवेदना ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री बिस्वरूप बसु एवं प्रेरित महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बसु के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी। तत्पश्चात श्री बिस्वरूप बासु एवं श्रीमती निवेदिता बासु ने रक्त दान कर रहे लोगो से मुलाक़ात की एवं उनकी सार्थक पहल की सराहना की।

शिविर में एनटीपीसी कोरबा के वरिष्ठ अधिकारी गणन, यूनियन के सदस्य और मैत्री महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (कोरबा) सहित 44 लोगों ने चिकितस्क सुरक्षा के साथ अपना रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का सकुशल निर्वाहन एनटीपीसी कोरबा के मुख्य चिकित्सा अधिखारी श्री बी के मिश्रा के कुशल मार्दर्शन में हुआ। कार्यक्रम की सफलता में एनटीपीसी कोरबा की मेडिकल टीम के प्रयास सराहनीय हैं।

Spread the word