December 23, 2024

बालको के अरेतरा मार्ग पर दिखा तेंदुआ

कोरबा 7 नवम्बर। बालको नगर रेंज के अंतर्गत अरेतरा मार्ग पर कॉफी प्वांईट के पास पिछली रात तेंदुआ दिखाई दिया। पुरानी बस्ती के रहने वाले गौरव राजपूत ने इस नजारे को अपने मोबाईल पर केप्चर किया। अपनी कार से कोरबा लौटने के दौरान गौरव की नजर नाला के पास बैठे तेंदुआ पर पड़ी। उसकी गतिविधियों को फौरन प्रमाण के तौर पर कैद किया गया। कुछ देर के बाद कार की रौशनी पडऩे के साथ तेंदुआ मौके से भाग गया। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में तेंदुआ दिनदहाड़े देखा जा चुका है।

Spread the word