December 23, 2024

सोनपुरी में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन

कोरबा 8 नवम्बर। कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम सोनपुरी के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।

कोविड महामारी के कारण विगत डेढ़ वर्ष से प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण परिसर में बड़े.बड़े घासए कटीली झाड़ियों के कारण विद्यालय प्रांगण असुरक्षित और अव्यवस्थित हो गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाइ के तिवारी की अगुवाई में शनिदेव खूटे, जयप्रकाश पटेल, शास्वत कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रियंका यादव, नाइसा सारथी आदि स्वयंसेवकों ने गोदग्राम में ग्रामवासियों से फावड़ा, कुल्हाड़ी, हंसिया आदि उपकरण की व्यवस्था कर श्रमदान करते हुए विद्यालय प्रांगण, बोरिंग व सोख्ता गड्ढा, ग्राम देवता मरकी माता मंदिर के सफाई की। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर के भीतर मिट्टी खोदकर पोषण वाटिका के लिए भूमि तैयार कर समतलीकरण का कार्य भी किया व पौधों के लिए क्यारियां भी बनाई।

इस दौरान ग्राम के पंच इंद्रपाल सिंह कंवरए शाला विकास समिति के अध्यक्ष मीनेश पुरी गोस्वामीए विद्यालय के कर्मचारी गोपाल यादवए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमला यादव, रसोईया रामबाई यादव, जगबाई व कौशल्या बाई का सहयोग स्वयंसेवकों को मिला। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों व स्वयंसेवकों ने ग्राम के गोद लिए दोनों बच्चों के घर जाकर कुशल क्षेम पूछते हुए उन्हें फल व दूध प्रदान किया ताकि दोनों बच्चे स्वस्थ रहकर सुपोषण के दायरे में आ जाए। दीपावली अवकाश के दौरान स्वयंसेवकों ने ऋषभतीर्थ दमाऊ धारा के प्रतीक्षालय व आसपास भी प्लास्टिक संग्रहण करते हुए श्रमदान किया तथा ओंकार सेवा संस्थान ग्राम जोबा में स्थित ओंकारी महाकाली मंदिर में माता का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त भी किया।

Spread the word