December 23, 2024

प्लेसमेंट कैंप : 11 नवंबर को जिला रोजगार केन्द्र में होगा आयोजन

कोरबा 09 नवंबर 2021. जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 11 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से युवा जेन्टेक प्राईवेट लिमिटेड गिदम दंतेवाड़ा द्वारा कोरबा जिले में बीपीओ कॉल सेंटर संचालन के लिए 100 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। कैंप के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को आठ हजार से 10 हजार रूपए मासिक वेतन पाने का अवसर मिलेगा। इच्छुक आवेदक 11 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बीपीओ कॉल सेंटर संचालन के लिए भर्ती की जाने वाले कर्मचारियों के लिए बारहवीं पास, स्नातक एवं स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। कुशल संचार कौशल होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को ईपीएफ के साथ मेडिकल इंश्योरेंस की भी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Spread the word