December 23, 2024

कोरबा-उरगा रेलवे फाटक 11 नवंबर को रहेगा बंद

कोरबा 09 नवंबर 2021. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत आने वाला समपार फाटक क्रमांक सीजी 26 किलोमीटर 702/02-04 कोरबा-उरगा के मध्य ई-केबिन में स्थित मानव सहित फाटक 11 नवंबर को आवागमन के लिए बंद रहेगा। यह रेलवे फाटक सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक गेट में आवश्यक मरम्मत का काम होने के कारण बंद रहेगा। रेलवे ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। इस दौरान यात्रा परिवर्तित मार्ग सीजी 29 सिटी गेट किलोमीटर 704/34-36 में निर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज से एवं नहर फाटक सीजी किलोमीटर 704/2-4 से किया जाएगा। रेलवे फाटक को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा।

Spread the word