December 23, 2024

घोटाले के आरोपी देवेंद्र पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और शिकायत आई सामने

कोरबा 10 नवम्बर। कथित भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय के खिलाफ फिर धोखाधड़ी की शिकायत हुई है। एक महिला ने उरगा पुलिस को लिखित शिकायत देकर देवेंद्र पांडेय पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।

ताजा मामला उरगा थाना का है, जहां उर्मिला बाई पिता घासीदास ग्राम भलपहरी थाना उरगा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा गया है कि- मेरे ( उर्मिला) नाम पर ग्राम भलपहरी में खसरा नम्बर 401/41 रकबा 0.65 एकड़ जमीन है। मेरे द्वारा आवश्यक कार्य हेतु पटवारी रिकार्ड लेने पर मालूम हुआ कि देवेन्द्र पांडेय द्वारा उक्त खसरा नम्बर की भूमि को अपने नाम पर धोखाधडी करते हुए जालसाजी पूर्वक दर्ज करा लिया गया है। जहां तक मुझे याद है, मैंने रजिस्ट्री नही किया है। उक्त खसरा नम्बर में से 10 डिसमिल जमीन बिक्री करने की बात जंवाबाई निवासी भलपहरी से चल रही थी। अचानक एक दिन रात में जंवाबाई द्वारा कोरबा में कोरे कागज में अंगूठा लगवा लिया गया। इस तरह देवेन्द्र पांडेय व जंवाबाई द्वारा धोखे से अंगूठा लगवाया गया। उसके बाद मुझे धमकी दिया गया कि मैं तुम्हारी जमीन को खरीद लिया हूं। इसके बाद नायब तहसीलदार दीपका को आवेदन पत्र दी हूँ। तहसीलदार द्वारा पटवारी रिकार्ड सीमांकन कराने पर स्पष्ट मालूम हुआ है कि उक्त जमीन को बिना रजिस्ट्री के जालसाजी पूर्वक अपने नाम में दर्ज करा लिया गया है जिसमें पटवारी व प्रामाणीकरण अधिकारी का हस्ताक्षर किया गया है जो जांच का विषय है और 65 डिसमिल जमीन का नामांतरण कैसे किया गया है? जालसाजी करते हुए धोखाधडी करते हुए मेरी जमीन को अपने नाम पर करने वाले देवेन्द्र पांडेय के विरूद्ध मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।

याद रहे कि देवेन्द्र पांडेय पर करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार सहित करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है। हाल ही में सृष्टि इंस्टिट्यूट में धोखाधड़ी कर रुपये हासिल करने का एक मामला सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज किया गया है, जिसमें अग्रिम जमानत ली गई है।

Spread the word