December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सुनी जन-समस्याएं, मौके पर ही दी फरियादियों को राहत

कोरबा 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरबा जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार 9 नवम्बर को पहला जनदर्शन आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रागंण में जनदर्शन लगाया गया, जिसमें कुल 68 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। आवेदक जगलाल पाल निवासी भदरापारा बालको के द्वारा शिकायत किया गया कि भतीजा उपेन्द्र पाल के द्वारा उसके घर पर कब्जा कर जबरदस्ती ताला बंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक राकेश मिश्रा को तत्काल मौके पर भेजकर ताला खोलवाने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा तत्काल ताला खुलवाकर आवेदक को घर का कब्जा दिलवाया गया।

एक अन्य मामले में एक युवती ने शिकायत किया कि उसका विवाह एक युवक से तय हुआ था किन्तु किसी कारण से रिश्ता टूट गया था। उसके बावजूद युवक परेशान करता है। भोजराम पटेल के द्वारा मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से मामले का निराकरण किया गया। एक महिला के पति द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर पति- पत्नि को बुलाकर आपसी रजामंदी से एक साथ रहने हेतु सहमत किया गया। एक अन्य मामले में महिला ने शिकायत की कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है किन्तु सास हमेशा परेशान करती है। भोजराम पटेल के द्वारा पति-पत्नि को समझाया गया कि माता-पिता देवतुल्य होते है, जिनका सम्मान करना चाहिए, यदि माता पिता से कोई गलती होती है तब भी उस पर ध्यान नही देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर दम्पति अपने मॉ के साथ खुशी-खुशी रहने हेतु सहमत हो गए।

Spread the word