December 23, 2024

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की बैठक में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय

कोरबा 14 नवम्बर। शनिवार को छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की बैठक शिक्षक सदन कोरबा में हुई। इसमें लंबे समय से प्राचार्य पद पर पदोन्नति से वंचित व्याख्याताओं ने चर्चा करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस मांग को लेकर राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसमें जिले से बड़ी संख्या में व्याख्याता भाग लेने जाएंगे। इसका प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में जिले के करीब 50 व्याख्याताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष आरसी नामदेव ने की। शामिल व्याख्याताओं ने अपनी राय और सुझाव रखे। इस दौरान सीएस शर्माए डीआस साहू, जीपी सांडे, जीपी कुर्रे, गोपाल वर्मा, सीके शर्मा, सीमालाल, राजकुमार डहरिया, एए खानम, एसएन शिव, टीआर राठिया, एसएस कंवर, व्हीके कुर्रे, एफके डहरिया, एलएल डहरिया आदि उपस्थित रहे।

Spread the word