December 23, 2024

एनएसएस का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 16 नवम्बर। गवर्नमेंट मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में शानिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के स्वयं सेवकों ने उत्साह से भाग लिया। वरिष्ठ स्वयं सेवक आरती गिरी ने उपस्थित स्वयं सेवकों को रासेयो का उद्देश्य, लक्ष्य, अभिवादन, सिद्धांत वाक्य, प्रेरणा पुरुष, प्रतीक चिन्ह व एनएसएस बैच के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन खालिदा ने किया। प्राचार्य व रासेयो के संरक्षक डॉण्राजेन्द्र सिंह ने छात्राओं को इस योजना से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के पूर्व स्वयं सेवक छात्राओं ने कॉलेज कैंपस व रासेयो कक्ष की साफ सफाई की। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉण्डेजी कुजूर ने स्वयं सेवकों को अभिभमुखीकरण कराया गया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में महत्व के संबंध में बताया। आगे कहा कि शिक्षा द्वारा समाज सेवा व समाज सेवा द्वारा शिक्षा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास एनएसएस में सक्रिय रहते हुए किया जा सकता है। इससे उनमें नैतिक व कर्तव्य बोध जैसे सद्गुणों का विकास होता है। कार्यक्रम में रासेयो की स्वयं सेवक दुर्गा यादव, रोशनी गेंदले, शालिनी चौहान, फिरतीन कुजूर, अमरावती, रीया रायल, मार्टिना खाण्डे, शबाना, प्रीति मानिकपुरी, वी शुभा ने सहयोग किया।

Spread the word