December 23, 2024

जनदर्शन में भूखे बुजुर्ग को पहले कराया नाश्ता, फिर सुनी उसकी फरियाद

कोरबा 17 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन के दौरान अपनी समस्या लेकर एक वृद्ध सुबह से भूखा प्यासा पहुंच गया था। जानकारी मिलने पर एसपी भोजराम पटेल बुजुर्ग के पास पहुंचे और अपने हाथ से नाश्ता प्रदान करते हुए कहा कि पूरा खाना है, उसके बाद ही समस्या सुनी जाएगी।

आमजनों की समस्याओं को सुनने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम द्वारा प्रत्येक मंगलवार को एसपी कार्यालय परिसर में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान रामपुर निवासी मन्नाू लाल मिश्र 88 वर्ष अपनी व्यथा लेकर एसपी भोजराम पटेल के पास पहुंचे थे। एसपी भोजराम को पता चला कि बुजुर्ग मन्नाू लाल ने सुबह से कुछ भी नहीं खाया है, तब वे खुद अपने हाथ से बुजूर्ग को नाश्ता देते हुए छत्तीसगढ़ी में बोले ऐला पूरा खाना हे तब तोर समस्या ला सुनबो हमन हए अऊ ते नई खाबे त तोर समस्या ल हमन सुनन नई है। नाश्ता करने के बाद एसपी ने बुजुर्ग की समस्या सुनी। मन्नाू लाल ने बताया कि उनके चार बेटे हैं, लेकिन उनकी बीमार पत्नी का कोई ख्याल नहीं रख रहा है। मन्नाू लाल मिश्र ने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां किया। इसके बाद एसपी भोजराम ने तत्काल भरण पोषण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारो बेटों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बुजुर्ग के पैर में चप्पल न होने पर एसपी ने चप्पल दिलाने की बात कही। इसके साथ ही एसपी भोजराम ने अन्य लोगों की भी समस्या सुन कर निराकरण किया और कुछ मामले संबंधित लोगों को निराकरण करने कहा।

Spread the word