December 23, 2024

कोरबा 18 नवंबर। नगर निगम ने तुलसीनगर व रिसदी क्षेत्र में लगभग एक दर्जन अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान अमले ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी कि अवैध कब्जा न करें अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम क्षेत्र में किए जाने वाले अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में तुलसीनगर में निगम द्वारा चार अवैध निर्माण को तोड़कर हटाया गया। बुधवार को रिसदी चौक में निगम अमले ने नौ अवैध कब्जों को हटाया। रिसदी चौक से कोसाबाड़ी चौक तक सड़क पर बनाए गए अवैध निर्माण, गुमठी, ठेले आदि को अमले ने हटाते हुए अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत भी दी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, यदि पुनः अवैध कब्जा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बेजा कब्जा करने वालों को समझाइश देते हुए कहा है कि निगम क्षेत्रांतर्गत शासकीय व निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास न करें। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है, इसलिए अतिक्रमण हटाने से होने वाली असुविधा से बचने के लिए अतिक्रमण न करें। आयुक्त शर्मा ने निगम के मैदानी अमले को भी निर्देश दिया है कि अतिक्रमण पर सतत नजर रखें तथा यदि कहीं पर भी नया अतिक्रमण होते पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना निगम के अतिक्रमण दस्ते को दें तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि निगम क्षेत्र में कोई भी नया अतिक्रमण न होने पाए।

Spread the word