December 23, 2024

खेल प्रतिस्पर्धा में पठियापाली के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

कोरबा 18 नवंबर। हायर सेकेंडरी, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला द्वारा संयुक्त रूप से बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न, खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

प्रभारी प्राचार्य एच के हेड़ाऊ, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के एन कंवर, समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह कंवर व सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल कंवर द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात क्रिकेट मैच में फीता काटकर व प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय लेकर खेलकूद का प्रारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा कबड्डी, दौड, कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर एवं व्याख्याता संजय पांडेय ने किया। कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता को रामायण सिंह कंवर, केएन कंवर, रेशम लाल यादव, राजेश कुमार चौहान, महेश राम साहू ने रेफर और स्कोरिंग करके संपन्न कराया। क्रिकेट मैच में टीकम चंद जायसवाल एवं कमल प्रसाद पटेल,कुशलसिंह पैकरा, सूर्यकांत केशी ने अंपायरिंग स्कोरिंग कर मैच कराया। खेलकूद में विजेता खिलाडी में प्रथम स्थान दीनीला कंवर, द्वितीय आरिन कंवर व तृतीय कुमारी अंजली पटेल ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। रंगोली प्रतियोगिता में पूजा केंवट प्रथम, जया कुर्रे द्वितीय, अंजली कंवर तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ हायर सेकेंडरी स्तर बालिका वर्ग में पूर्णिमा ने प्रथम, सुमित्रा द्वितीय, साधना तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ हायर सेकेंडरी स्तर बालक वर्ग में उमेश कुमार ने प्रथम, सहेश्वर द्वितीय और श्याम सुंदर ने तृतीय। माध्यमिक स्तर बालक वर्ग में अमन कुमार प्रथम, खिलेश कुमार ने दितीय, लकी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 100 मीटर दौड़ माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग में दीपाली प्रथम, आशा द्वितीय, प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्तर बालिका वर्ग में प्रेमलता व साथी तथा बालक वर्ग में कृपाल कुमार व उनके साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता माध्यमिक बालक वर्ग में अमन कुमार उनके साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रीतम कुमार व उनके साथी विजेता रहे। 200 मीटर की दौड़ में गजाधर ने प्रथम उमेश कुमार द्वितीय,सहेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

Spread the word